हत्या या दुर्घटना: शांतिनगर पुल के समीप मिला नदांव के किशाेर का शव

बीआर दर्शन | बक्सर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नदांव गांव से शनिवार से गायब किशाेर का शव रविवार काे शहर के शांतिनगर पुल के समीप से मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम कराया। पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया। घटना के बाद परिजनाें का राे-राे कर बुरा हाल हाे गया। ग्रामीणाें ने परिवार काे किसी तरह से संभाला। मृतक की पहचान नदांव गांव के राजू लाल के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक नदांव गांव के राजू लाल अपने परिवार के साथ रहता है। राजू लाल के चार पुत्री और एक पुत्री सन्नी कुमार है। राजू की पत्नी की माैत पहले ही हाे चुकी है। राजू लाल फेरी लगाकर अपने परिवार का पालन करता है। राजु का पुत्र सन्नी जगदीशपुर सरकारी स्कूल में पढ़ता था। सन्नी कुमार शनिवार की सुबह घर से निकला लेकिन देर शाम तक घर नहीं लाैटा। घर नहीं लाैटने के बाद परिजनाें ने ग्रामीणाें के साथ मिलकर खाेजबीन शुरु कर दी। रात में सन्नी के नहीं मिलने पर सुबह मुफस्सिल थाना में सूचना देने के लिए परिजन निकले थे। इसी दाैरान उन्हें सूचना मिली कि शांतिनगर के समीप एक शव मिला है।
परिवार वाले माैके पर पहुंचे और देखे ताे शव उनके पुत्र सन्नी का था। पुत्र का शव देखते ही परिवार वाले दहाड़े मार कर राेने लगे। टाउन थाना पुलिस माैके पर पहुंच शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया। घटना के बाद परिजनाें का राे-राे कर बुरा हाल हाे गया।
ग्रामीणाें का अंदेशा, गला दबाकर की गई है हत्या:
शनिवार काे घर से गायब सन्नी का शव बक्सर में मिलने की सूचना पर नदांव गांव से परिजन और ग्रामीण माैके पर पहुंच गए। ग्रामीणाें ने शव देखने के बाद गला दबाकर हत्या की चर्चा कर रहे थे। हालांकि पुलिस का प्रथमदृष्टया कहना है कि किशाेर की डूबने से माैत हुई है। पुलिस का कहना है पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट के बाद माैत की सच्चाई सामने आ सकती है। ग्रामीणाें का कहना है कि परिवार का गरीब है। मृतक की मां की माैत पहले ही हाे चुकी है। किशाेर घर का इकलाैता चिराग था। घटना के बाद ग्रामीणाें की आंखें भी नम हाे गई।
टाउन थानाध्यक्ष मनाेज कुमार सिंह ने बताया कि पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया है। परिजनाें के द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।