हत्या के मामले में 6 अभियुक्तों को आजीवन कारावास, लगा जुर्माना
बीआर दर्शन | बक्सर
जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद नंदन सिंह की अदालत ने शुक्रवार को हत्या के एक मामले में सुनवाई हुई। कोर्ट ने 6 अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई। कोर्ट ने सभी दोषियों को अलग-अलग धाराओं में अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा के साथ-साथ 40-40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के बेलहरी गांव में एक जमीन विवाद के चलते मारपीट हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पीड़ित के परिवार द्वारा आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
कोर्ट ने अभियुक्तों को आजीवन कारावास के साथ 25- 25 हजार के साथ अन्य धाराओं में 7 साल की सजा के साथ 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया, जबकि एक अभियुक्त को 7 साल की सजा और 5-5 हजार रुपये का जुर्माना दिया गया। सभी सजाएं एक साथ चलेगी।