हत्या के नीयत से युवक का ईंट से सिर फोड़ मैदान में फेंका, जांच में जुटी पुलिस

बीआर दर्शन | बक्सर
औद्योगिक थाना क्षेत्र के कतकौली लड़ाई मैदान के पास हत्या की नीयत से एक युवक का ईंट से सिर फोड़ बाइक सवार अपराधियों ने मैदान में फेंक दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। पुलिस जख्मी और उसे मारने वालों की पहचान में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर औद्योगिक थाना के समीप स्थित कतकौली लड़ाई मैदान में एक जख्मी युवक के गिरे होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जख्मी युवक को फौरन इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से जख्मी युवक को पटना रेफर कर दिया गया। औद्योगिक थाना पुलिस जख्मी युवक को इलाज के लिए पटना लेकर चली गई है। पुलिस जख्मी युवक के पहचान को लेकर सोशल मीडिया के साथ अन्य माध्यमों से प्रयास में जुट गई है।
औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि जख्मी की स्थिति चिंताजनक है। उसके पहचान का प्रयास किया जा रहा। सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक पर दो अन्य युवकों के साथ जख्मी को देखा गया है। सीसीटीवी फुटेज से बाइक की पहचान का प्रयास किया जा रहा। पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।