स्वर्ण व्यवसायी पर फायरिंग की घटना का हुआ खुलासा, हथियार के साथ एक गिरफ्तार
बीआर दर्शन | बक्सर
बक्सर-चाैसा मार्ग पर दानी कुटिया के समीप हथियार के साथ एक युवक काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक के पास से एक पिस्टल, गाेली और एक बाइक बरामद किया गया। इस दाैरान दाे युवक माैके से फरार हाे गए। पुलिस फरार युवकाें के पहचान कर गिरफ्तारी काे लेकर प्रयास कर रही है। गिरफ्तार युवक ने मिश्रवलिया के समीप हुए स्वर्ण व्यवसायी पर फायरिंग मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार युवक काे जेल भेज दिया।
सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम गुप्त सूचना मिली कि कुछ युवक अपराधिक वारदात काे अंजाम देने की नीयत से हथियार के साथ निकले हैं। सूचना मिलते ही दानी-कुटिया के समीप वाहन जांच शुरु कर दिया गया। इस दाैरान एक अपाची बाइक पर तीन युवकाें काे देखा गया। पुलिस ने रुकवाया ताे दाे युवक बाइक सेे कुद कर खेताें के रास्ते भाग निकले। पुलिस ने एक युवक काे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक टाउन थाना क्षेत्र के मुसाफिरगंज माेहल्ले के रविन्द्र यादव का पुत्र राहुल कुमार उर्फ बंटी हैै। युवक के पास से एक देसी कट्टा, दाे गाेली और एक बाइक बरामद किया गया। पुलिस बाइक से भागे अन्य दाे युवकाें के बारे में पूछताछ के बाद गिरफ्तारी काे लेकर छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार युवक ने बताया कि 2 मई की शाम मिश्रवलिया के समीप स्वर्ण व्यवसायी विजय प्रसाद वर्मा काे लूट के नियत से हुई फायरिंग में संलिप्त था। लूट के दाैरान गाेली मारी गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अपने साथियाें के साथ मिलकर स्वर्ण व्यवसायी काे गाेली मारी थी। घटना में शामिल अन्य अपराधियाें के गिरफ्तारी काे लेकर छापेमारी की जा रही है।
2 मई काे स्वर्ण व्यवसायी काे मारी गई थी गाेली:
शहर के मेन राेड में रहने वाले विजय प्रसाद वर्मा चाैसा दुर्गा मंदिर के समीप अपना स्वर्ण ज्वेलरी की दुकान चलाते है। 2 मई की शाम दुकान काे बंद की बाइक से बक्सर लाैट रहे थे। उसी दाैरान बाइक सवार अपराधियाें ने मिश्रवलिया के समीप घेरकर लूट करने का प्रयास किया। दुकानदार के द्वारा विराेध करने पर अपराधियाें ने गाेली चला दी थी।