स्नान करने के दौरान गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत
बीआर दर्शन। बक्सर
शहर के रामरेखा घाट पर स्नान करने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर आरा के शाहपुर के सोनु कुमार गंगा स्नान के लिए रामरेखा घाट पहुंचा था। स्नान करने के दौरान युवक गंगा नदी में डुब गया। आसपास के लोगों की सूचना पर टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गोताखोरों के मदद से युवक को पानी से बाहर निकाला। युवक की मौत पानी में डूबने से हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक के परिजन शाहपुर से आ रहे हैं। शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। परिजनों के द्वारा मामले में एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दुखद घटना
Ji