स्थानीय स्टेशन पर मालगोदाम के समीप पटरी से उतरी मालगाड़ी
बीआर दर्शन। बक्सर
दानापुर रेलखंड के स्थानीय स्टेशन पर पटरी से मालगाड़ी उतर गई। घटना के बाद रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ मौके पर पहुंच गई।
मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय स्टेशन पर सीमेंट का रेक आया था। सीमेंट उतरने के बाद मालगाड़ी जाने के लिए निकल रही थी। उसी दौरान मालगाड़ी के एक बोगी पटरी से उतर गई। पटरी से बोगी उतरने की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना मिलते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि मालगाड़ी का एक बोगी पटरी से उतरी है। हालांकि मालगाड़ी के पटरी से उतरने से रेलवे परिचालन पर कोई असर नहीं है। घटना से किसी प्रकार की क्षति नहीं बताई जा रही है। बोगी को पटरी पर लाने के लिए रेलवे अभियंत्रण के कर्मी जुट गए हैं। रेलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बोगी को पटरी पर चढ़ा दिया गया। रेलवे सूत्रों का कहना है कि किसी मजदूर की साइकिल पटरी पर छुट गई थी। रेल को पीछे करने के दौरान बोगी पटरी से उतर गई थी।