मनाया गया लायंस क्लब ऑफ बक्सर गैंगज का 33 वां स्थापना दिवस

बीआर दर्शन | बक्सर
शहर के पीपी रोड स्थित निजी होटल में मंगलवार की शाम लायंस क्लब आफ बक्सर गैंगेज का 33 वाॅ स्थापना समारोह मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता वर्ष 2024-25 के अध्यक्ष लायन योगेश कुमार जायसवाल व लायन विनय कुमार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लायंस क्लब इंटरनेशनल जिला 322 ई के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन गणवन्त मलिक व विशिष्ट अतिथि के रूप में भूतपूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनुपम सिंघानिया, जवाइन्ट कमिश्नर जीएसटी तेज कान्त झा, डीएसपी बक्सर धीरज कुमार, डीसी अविनाश शाह व मेजर राणा सिह उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्घाटन सभी मंचासीन अतिथियो ने संयुक्त रूप से किया। संचालन एमजेएफ लायन सुरेश संगम तथा धन्यवाद ज्ञापन लायन शशी भूषण ने की।
क्लब के अध्यक्ष योगेश जायसवाल ने वर्ष 24-25 के लिए समाजिक कार्यो के लक्ष्य को विस्तार देते हुए जरूरतमंद के कार्यो को सेवा भाव से करने को कही। वही डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने अपने कार्यकाल मे क्लब को हर सम्भव मदद की बात दुहराई। कन्वेंशन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन सुरेश संगम ने कहा कि लायंस क्लब बक्सर गैगेज परिवार पीड़ित मानव की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता से सेवा करने को सदैव तत्पर रहता है।
उक्त अवसर पर दो गरीब महिलाये शान्ति देवी व रिंकू देवी को क्लब की ओर से सिलाई मशीन पायदान सहित प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर लायन निगम पाण्डेय, अतुल मेहरोत्रा, मो जमील, अमित केजरीवाल, डा अखलाक, सुधीर सर्राफ, श्रृषि निर्मल, दिनेश जायसवाल, सोनू पाहवा, अनुनय कुमार, मनोज वर्मा, अमरनाथ जायसवाल, इत्यादि सदस्यो का सराहनीय योगदान रहा।
उक्त अवसर पर जिले के तीन प्रमुख समाजसेवियों जगदीश जायसवाल, भरत राय व बैकुंठ नाथ शर्मा को समाज में उत्कृष्ट सेवा के लिए साल और मोमेंटो से सम्मानित किया गया। अन्य गणमान्य व्यक्तियो मे प्रमुख रूप से रेडक्रास के सचिव डॉ श्रवण तिवारी, नियमतुल्ला फरीदी, बैकुंठ नाथ शर्मा, हरिशंकर गुप्ता, संजय चौधरी, दिनेश जायसवाल, निर्मल जायसवाल, निर्मल कुमार सिंह, सरोज कुमार सिंह, सत्यदेव प्रसाद, बजरंगी मिश्रा, राजेश केसरी, सौरभ तिवारी, दीपक अग्रवाल, अनिल मानसिंहका थे।