हथियार के बल पर स्वर्ण व्यवसायी से लाखों का सोना लूटकर भाग रहा अपराधी धराया, एक फरार

बीआर दर्शन | बक्सर
शहर के ज्योति प्रकाश चौक पर सोमवार की देर शाम दुकान बंद कर घर जा रहे स्वर्ण व्यवसायी से हथियार के बल पर लाखों के सोना लूटकर भाग रहे अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा है। अपराधी के पास से एक कट्टा व कारतूस बरामद हुआ है। इस दौरान एक अपराधी भागने में कामयाब हो गया। पुलिस फरार अपराधी के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।



मिली जानकारी के मुताबिक टाउन थाना क्षेत्र के नेहरू नगर के रहने वाले स्वर्ण व्यवसायी गोपाल प्रसाद पाण्डेयपट्टी में किरण ज्वेलर्स नाम का प्रतिष्ठान चलाते है। सोमवार की देर शाम लगभग साढ़े सात बजे अपना प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे थे। तभी शहर के ज्योति प्रकाश चौक के समीप बाइक सवार अपराधियों ने रोका और बैग में रखा सोना के आभूषण लूटकर भागने लगे। भागने के दौरान अपराधियों की बाइक गिर गयी और लोगो की भीड़ जुट गयी। उसी समय ज्योति प्रकाश चौक से सदर एसडीपीओ धीरज कुमार गुजर रहे थे। घटना को देख तत्काल मौके पर भी पहुंच गए। इसी बीच एक अपराधी भाग गया जबकि एक अपराधी लूटे हुए आभूषण और हथियार के साथ पकड़ा गया। पुलिस थाना लाकर पूछताछ कर रही है। पकड़ा गया अपराधी कोड़ला गंज उड़ीसा के ए अनिल है वहीं फरार अपराधी के नायडू बताया जा रहा है। जिसके पास से चोरी का पल्सर बाइक, कट्टा एवं कारतूस बरामद हुआ है।

टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी से सोना लूटने की सुचना मिलते ही डीएसपी धीरज कुमार के साथ टाउन थाना पुलिस पहुंचीं। लूट की घटना को अंजाम देनेवाले अपराधी को पकड़ने में कामयाब रही वही एक भाग निकला। फरार अपराधी के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।




