स्टेशन पर शार्ट-सर्किट से बिजली उपकरण में लगी आग, मची अफरातफरी

बीआर दर्शन | बक्सर
स्थानीय स्टेशन के प्लेटफार्म पर गुरुवार की सुबह अचानक बिजली उपकरण में आग लग गई। आग लगने से माैके पर अफरा-तफरी मच गया। घटना की सूचना फायरकर्मियाें काे दी गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर कर्मी माैके पर पहुंच आग पर काबू पाया। घटना के बाद स्टेशन प्रबंधन क्षति का आकलन कर वरीय अधिकारियाें काे सूचित किया।
मिली जानकारी के मुताबिक स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर स्थित निकास द्वार के समीप करीब दस बजे बिजली के तार में अचानक से आग लग गई। आग की लपटें निकलने लगी। प्लेटफार्म पर माैजूद यात्रियाें में अफरा-तफरी मच गई। यात्री माैके से भाग कर अपने काे बचाया। आग लगने की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड काे दी गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दाे वाहन कर्मियाें के साथ पहुंच गए। हालांकि आग बिजली के उपकरण में लगने के कारण फायर एक्स्टुबुशर से आग पर कर्मियाें ने काबू पाया। फायर कर्मियाें के द्वारा आग पर काबू पाने के बाद यात्रियाें और रेलवे कर्मियाें ने राहत की सांस ली। फायरकर्मियाें की तत्परता से बड़ी घटना हाेने से टल गया। बताया जा रहा है कि शार्ट-सर्किट के कारण आगलगी की घटना हुई है। घटना की सूचना रेलवे के वरीय अधिकारियाें काे दी गई। माैके पर अग्निशमन अधिकारी सत्यदेव सिंह और शिखा कुमारी के साथ अन्य जवान थे। अग्निशमन अधिकारी सत्यदेव सिंह ने बताया कि गर्मी के माैसम में अक्सर आगलगी की घटना हाेती है। आग से बचाव काे लेकर आम लाेगाें काे भी सचेत रहना हाेगा। आग लगने पर घबराने से बेहतर से आग पर काबू पाने का प्रयास करना चाहिए।