CRIME

स्कार्पियो से 66 लाख का सोना बरामद, रेलवे कर्मचारी समेत चालक गिरफ्तार

 

बीआर दर्शन | बक्सर

एनएच 922 स्थित दलसागर टोल प्लाजा के पास शनिवार रात पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक स्कार्पियो से 800 ग्राम वजन के सोने के 8 बिस्कुट बरामद किए गए। बाजार में इनकी कीमत करीब 66 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने वाहन में सवार दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, जिनमें एक रेलवे कर्मचारी है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत सीबीआई, आयकर विभाग और रेलवे के अधिकारियों को सूचित कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि पटना से बक्सर आ रही एक स्कार्पियो संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हो सकती है। इसके बाद सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में टोल प्लाजा पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। स्कार्पियो को रोककर जांच की गई, तो उसमें बैठे व्यक्तियों के पास से 800 ग्राम वजनी सोने के बिस्कुट बरामद हुए। सोने को बेहद सावधानी से छिपाकर रखा गया था।

एसडीपीओ ने बताया कि पटना जिला अंतर्गत पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के नेहरु नगर निवासी विवेक रंजन और कादिरगंज थाना क्षेत्र के मनकीपुर निवासी गुंजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुंजन वाहन का चालक बताया जा रहा है, वहीं विवेक रेलवे में वरीय प्रशाखा अभियंता के पद पर कार्यरत बताया जा रहा है।

जांच अभियान के दौरान औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार और सशस्त्र बल के जवान भी मौजूद रहे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि बरामद सोना कहां से आया और इसे कहां ले जाया जा रहा था? साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि पकड़े गए व्यक्तियों का कोई आपराधिक इतिहास है या नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button