OTHERS

सीतामढ़ी में बनने वाले माता जानकी मंदिर निर्माण पूर्व बक्सर में किया गया पूजन

 

बीआर दर्शन | बक्सर 

माता जानकी की प्राकट्य स्थली सीतामढ़ी में भव्य मंदिर निर्माण के आधारशिला के पूर्व संध्या पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रांगण में पूजन-उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष पश्चिमी अजय वर्मा व संचालन नगर अध्यक्ष पूर्वी ज्वाला सैनी ने किया। बिना किसी व्यवधान के जानकी मंदिर भव्य एवं दिव्य बने, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता हिमांशु चतुर्वेदी के संयोजन में सनातनावलंबी भक्त जनों द्वारा श्री हनुमान मंदिर में प्रार्थना व भजन-कीर्तन किया गया। अयोध्या में बने राम मंदिर की तर्ज पर सीतामढ़ी में जानकी धाम बनाने की योजना है। पुनौराधाम के पास 57 एकड़ भूमि पर जानकी धाम के रूप में एक परिसर बनाया जाएगा।

केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार के संयुक्त अभियान में जानकी मंदिर पुनर्विकास, तीर्थ यात्रा गलियारे, सीता वाटिका, लव- कुश वाटिका, नए परिक्रमा पथ, कियोस्क, कैफेटेरिया और बच्चों के खेल का मैदान का उन्नयन भी शामिल होगा। प्रस्तावित दिव्य मंदिर के निर्माण में उत्कृष्ट मकराना पत्थर का इस्तेमाल किया जाएगा। इस मंदिर के जीर्णोद्धार एवं इसका भव्य-दिव्य स्वरूप जहां सनातन संस्कृति को अमरत्व प्रदान करेगा, वहीं इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

हिमांशु चतुर्वेदी ने कहा कि इस भव्य मंदिर के निर्माण से जहां विदेशी पर्यटकों के आने से विदेशी मुद्रा अर्जित करने का एक प्रमुख स्रोत होगा, वहीं रोजगार सृजन, बुनियादी ढांचे के विकास और स्थानीय व्यवसायों को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इससे सरकार को कर राजस्व में वृद्धि होगी। जिसका प्रयोग सार्वजनिक सेवाओं और विकास परियोजनाओं के लिए किया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्र और पिछड़े समुदायों में रोजगार और आय के अवसर पैदा होंगे। जिससे गरीबी कम करने में मदद मिलेगी। इस प्रकार ऐसे पुण्य कार्य से न केवल आर्थिक विकास में योगदान मिलेगा बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन होगा। धन्यवाद ज्ञापन भाजपा ज़िलाध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन ने किया। उन्होंने कहा कि पृथ्वी से उत्पन्न जानकी माता के नाम पर हम सब भारत को मां का दर्जा देते हैं वह मां भारती का भव्य मंदिर बन रहा है गौरव की अनुभूति है।

मौके पर पुजारी राजेश पांडेय, लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह, गणेश उपाध्याय, जदयू के प्रेम मिश्रा, जदयू नगर अध्यक्ष संजय चौधरी, पुनीत सिंह, धनंजय त्रिगुण, लक्ष्मण शर्मा, मनोज पांडेय, राजेश सिन्हा, अमर जायसवाल, सुशील राय, जय प्रकाश राय, अमर गोंड, अविनाश पांडेय, मनोज त्रिगुण, प्रमोद बाबा, राजीव रंजन सिंह, संजय साह, सौरभ तिवारी, मंडल अध्यक्ष अमित सिंह, अजय भट्ट, प्रकाश राय, सुमन श्रीवास्तव, सुरेश वर्मा, हीरामन पासवान, शशि बावला, मदन दुबे, शशांक शेखर, बतेश्वर मिश्रा, रंजन तिवारी, सुनील सिंह, उमाकांत पांडेय, प्रकाश पांडेश्, पवन बाबा, अजित मिश्रा, अक्षय ओझा, अजय श्रीवास्तव, अंजय चौबे, बाल बच्चन पाठक, रोहित मिश्रा, सत्येंद्र पांडेय, रूपेश दुबे, दीपक तिवारी, महावीर गुप्ता, चंदन सिंह, भास्कर सिंह, पंकज उपाध्याय, ब्रह्मेश्वर चौधरी, आयुष वर्मा, नीलमणि चौधरी, सलीम अंसारी उपस्थित थे। पूजन पंडित छविनाथ त्रिपाठी ने कराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button