Uncategorized
सिमरी में मिठाई दुकान में मिला 15 किलो गांजा
गुप्त सूचना के आधार पर सिमरी पुलिस ने की छापेमारी छापेमारी की भनक लगते ही दुकानदार हुआ फरार
बीआर दर्शन। बक्सर
सिमरी थाना पुलिस ने क्षेत्र के रामपुर मठिया गांव स्थित एक मिठाई दुकान से दो पेटियों में रखे तकरीबन 15 किलो गांजा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि दुकानदार मिठाई बेचने की आड़ में गांजा बेच रहा था। पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही मिठाई दुकानदार फरार हो गया।
डुमरांव एसडीपीओ सह एएसपी राज ने बताया कि सिमरी थाना क्षेत्र के रामपुर मठिया गांव में मिठाई दुकान की आड़ में गांजा कारोबार की सूचना मिली। सूचना मिलते ही गुप्त रूप से जांच कराई गई। जांच में सही मिलने पर मिठाई दुकानदार कमलेश यादव की दुकान में छापेमारी की गई। जहां से तीन पैकेट में लगभग 15 किलो गांजा बरामद किया गया। दुकानदार मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।