सिमरी में दो बाइक में जोरदार टक्कर, एक की मौत दुसरा जख्मी
कोइलवर तटबंध पर गंगौली के समीप हुआ हादसा काफी जोरदार थी टक्कर, उछल कर दुर गिरे युवक
बीआर दर्शन। बक्सर
सिमरी प्रखंड के कोइलवर तटबंध पर गंगौली के समीप शुक्रवार की शाम दो बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों बाइक सवार युवक काफी दुर जा गिरे। आसपास के लाेगाें ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां पर इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से जख्मी दुसरे युवक को इलाज के लिए जिला मुख्यालय लाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक सिमरी प्रखंड के मानिकपुर गांव के मनोज राय के पुत्र विकास कुमार राय और नियाजीपुर गांव के स्व दिलीप पाठक के पुत्र अमरनाथ पाठक कोइलवर तटबंध पर अपने -अपने बाइक से जा रहे थे। गंगौली गांव के समीप दोनों बाइक में आमने -सामने की टक्कर हो गई। टक्कर काफी जोरदार बताई जा रही है। टक्कर में विकास की मौत हो गई। वहीं दुसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी है। घटना की सूचना मिलते ही रामदास राय डेरा ओपी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।