सिमरी में दरवाजे पर सो रहे वृद्ध को अज्ञात ने मारी गोली, रेफर

बीआर दर्शन | बक्सर
रामदास राय ओपी थाना क्षेत्र में बेनीलाल के डेरा गांव में घर के बाहर सो रहे एक वृद्ध को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। घटना बीती रात तकरीबन 1:30 बजे की है। ज़ख्मी को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक बेनीलाल के डेरा निवासी 60 वर्षीय सुरेंद्र राम हर दिन की तरह भोजन करने के बाद अपने पुत्र के साथ घर के बाहर सोए हुए थे। इसी बीच अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। परिजनों की मानें तो उनकी उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी, ऐसे में गोली किसने मारी यह कहना मुश्किल है। परिजनों ने ज्यादा कुछ बोलने से परहेज़ किया।


ज़ख्मी का इलाज करने वाले चिकित्सक डॉ एससी मिश्रा ने बताया कि व्यक्ति को छाती के पास गोली लगी है। उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।




