सातवें दिन मिला गायब रविरंजन का शव, आराेपित के घर के पीछे अरहर के खेत से हुआ़ बरामद
11 जनवरी को घर से निकला था युवक, 17 जनवरी को मिला शव ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस, शव को कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम

बीआर दर्शन। बक्सर
ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गायघाट गांव से गायब युवक रविरंजन पाठक का शव बुधवार की सुबह बरामद हुआ। शव कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के नोनियापुरा गांव में आरोपी के घर के पीछे अरहर के खेत से बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के सिर, चेहरा एवं अन्य हिस्सों पर चोट के निशान बताया जा रहा है। शव को देखने से यह प्रतीत हो रहा था कि युवक को 72 घण्टा पूर्व मारकर उसे सुबह में फेंका गया हो। वहीं युवक को इतने दिनों तक कहा और कैसे रखा गया था यह बड़ा सवाल है। हालांकि पुलिस सभी विंदुओं पर बारिकी से जांच करने की बात कह रही है।
रवि रंजन पाठक 11 जनवरी को अपने बाइक पर सवार होकर लगभग 5 लाख से अधिक राशि का तगादा करने के लिए नोनियपुरा गांव स्थित मोनू साह के यहां जाने की बात कहकर घर से निकला था। ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक मनू साह का रिश्तेदारी गायघाट में था। घर बनवाने के लिए रविरंजन पाठक से उधार पैसा लिया था। परिजनों का आरोप है कि मनू साह और उसके परिजनों ने रविरंजन को मार कर अपने आप को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। वही पुलिस ने इस मामले में मनू साह के भौजाई अनिता देवी एवं एक रिश्तेदार की लड़की के साथ एक युवक को भी गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि रविरंजन पाठक की हत्या निर्मम तरीके से किया गया हैं। चेहरे को कूच कर एवं गला दबाकर हत्या को अंजाम दिया गया है। रवि रंजन के अपहरण के दूसरे दिन फॉरेंसिक एवं डॉग स्क्वायड की टीम नोनियापुरा पहुचीं थी। टीम ने आरोपी के घर का भी जांच किया। वही डॉग स्क्वायड की टीम ने भी पड़ताल किया। लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला था। पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी मनू साह को रिमांड पर लेकर पूछताछ के घटना की सच्चाई सामने आ सकती है।
ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की जानकारी मिल सकती है। मामले में जांच की जा रही है।