साईबर अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब देगी बक्सर पुलिस
साईबर क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस अधिकारियों को दी जा रही ट्रेनिंग पटना में जिला के पुलिस अधिकारियों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
भास्कर न्यूज। बक्सर
साइबर क्राइम कंट्रोल को लेकर जिला के पुलिस पदाधिकारियों को ट्रेंड किया जा रहा है। इसे लेकर बारी-बारी से पुलिस पदाधिकारियों को पटना में सात दिवसीय ट्रेंनिग दिया जा रहा है। ट्रेनिंग के बाद पुलिस पदाधिकारियों को एक परीक्षा से भी गुजरना पड़ रहा है। पुलिस पदाधिकारियों को ट्रेनिंग के बाद परीक्षा के माध्यम से उनकी जानकारी को भी आंकी जा रही है।
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, मुकेश कुमार और टाउन थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार और औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को पटना में सात दिवसीय ट्रेनिंग पटना में कराया गया। बताया जाता है कि ट्रेनिंग के दौरान साइबर अपराध के बारे में जानने के साथ उसे कैसे उदभेदन किया जाए और अपराधियों को कैसे पकड़ा जाए इसके बारे में बताया जाता है। बता दें कि साइबर अपराध में काफी बढ़ोतरी के बाद सरकार ने पुलिस पदाधिकारियों को ट्रेंड करने को लेकर कार्य किया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक बारी-बारी से अन्य पुलिस पदाधिकारियों को भी साइबर अपराध पर चल रहे सात दिवसीय ट्रेनिंग कराया जाएगा। अक्सर साइबर अपराध के बाद पुलिस मात्र एफआईआर दर्ज करने तक ही फिलहाल सीमित रह जा रही है। टाउन थाना समेत जिला के विभिन्न थाना में सैकड़ो साइबर अपराध के केस पेंडिग पड़े हुए है। केस होने के बाद आईओ बदल जाते है लेकिन मामले में कोई सफलता पुलिस को नहीं मिलती है।