सांड से बचने के लिए भागा किशोर करंट के चपेट में आया, पटना रेफर

बीआर दर्शन | बक्सर
राजपुर के बन्नी गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। सांड से बचने के लिए भागा किशोर करंट के चपेट में आ गया। जख्मी किशोर को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।



मिली जानकारी के मुताबिक बन्नी गांव निवासी फहीम खान का दस वर्षीय बच्चा खुशहाल अहमद गुरुवार के दिन वह अपने घर से किसी काम से निकला था। तभी अचानक रास्ते में दौड़ते हुए सांड आ गया। सांड के आक्रामक रूप को देखकर बच्चा इससे बचने के लिए दौड़ते हुए भरखरा मोड़ की तरफ मुड़ गया। जहां ट्रांसफार्मर से नंगा तार लटक रहा था। जिसके संपर्क में आ गया। धारा प्रवाहित तार के संपर्क में आते ही किशोर गंभीर रूप से झुलस गया। घटना को देख आसपास के ग्रामीणों की भींड़ इकट्ठा हो गई। तत्काल बिजली आपूर्ति किसी तरह से बंद कर बच्चे को घायल अवस्था में इलाज के लिए सीएचसी राजपुर पहुंचाया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल से भी किशोर को पटना रेफर कर दिया गया। बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से ट्रांसफार्मर के नजदीक धारा प्रवाहित तार लटक रहा था जिससे हादसा हो गया। घटना के बाद परिजनों का हाल बेहाल है।




