सरकार के निर्देश पर सेंट्रल जेल में हुई छापेमारी, मचा हड़कंप
दो घंटे तक ली गई जेल के हर वार्ड की तलाशी, मचा रहा हड़कंप कई थाना की पुलिस के सैकड़ों जवानों ने घेराबंदी कर मारा छापा
बीआर दर्शन। बक्सर
केंद्रीय कारा में औचक छापेमारी की गई। इस दौरान सभी वार्डों वार्ड की तलाशी ली गई। कैदियों से भी पूछताछ की गई। छापेमारी सुबह 4 बजे से 6 बजे तक चली। छापेमारी अभियान का नेतृत्व एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा कर रहे थे। उनके साथ एसडीपीओ गोरख राम, एएसडीएम दीपक कुमार, बीडीओ दीपचंद जोशी तथा आठ थानों की पुलिस इस अभियान में शामिल थी। सभी ने जेल के कैदी वार्ड परिसर का कोना-कोना खंगाला। इस दौरान शेविंग रेजर और सीलिंग फैन का कंडेंसर बरामद होने की सूचना है।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह करीब 4 बजे अचानक टाउन, औद्योगिक, मुफस्सिल, एससी-एसटी, महिला, इटाढ़ी, राजपुर, सिमरी तथा नया भोजपुर थाने के पुलिस बल के साथ भारी संख्या में जेल पुलिस कर्मी जेल में पहुंच तलाशी अभियान में जुट गए। सुबह-सुबह छापेमारी किए जाने से जेल बंदियों में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान कोई आपत्तिजनक समान नहीं मिला। एसडीएम ने कारा अधीक्षक राजीव कुमार, उपाधीक्षक त्रिभुवन सिंह समेत अन्य कारा कर्मियों को सख्त निगरानी रखने का निर्देश दिया और फिर वापस लौट गए। इस कार्रवाई से कैदियों के बीच हड़कंप का माहौल कायम रहा।