भगवान वामन के जयकारे से गूंज उठा शहर, निकाली गई भगवान वामन की भव्य रथयात्रा

बीआर दर्शन | बक्सर
भगवान वामन चेतना मंच के तत्वावधान में वामन द्वादशी के अवसर पर भगवान वामन जयंती महोत्सव समारोह धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान शहर में भगवान वामन की भव्य रथयात्रा कार्यक्रम प्रमुख आनंद पांडेय उर्फ रिंकु पांडेय के नेतृत्व में निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं एवं भक्तों ने भाग लिया।

रथ यात्रा की शुरुआत रामरेखा घाट स्थित श्री रामेश्वर नाथ मंदिर से कृष्णानंद शास्त्री एवं संजय शास्त्री के वैदिक मंत्रोच्चारण एवं पूजन अर्चना के साथ किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं एवं भक्तों के शंख ध्वनि एवं जय वामन भगवान के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।भगवान वामन की रथयात्रा श्री रामेश्वर नाथ मंदिर से निकलकर पीपी रोड, यमुना चौक, मुनीम चौक, नगर थाना होते हुए किला मैदान, जेल रोड से सोमेश्वर स्थान स्थित भगवान वामन धाम पहुंचा। इस दौरान शहर में जगह-जगह भगवान वामन के रथ पर श्रद्धालुओं एवं भक्तों ने पुष्प की वर्षा की और आरती उतारी। सुसज्जित रथ पर विराजमान भगवान वामन के दिव्य रूप के दर्शन को लेकर सड़क के दोनों किनारे श्रद्धालुओं एवं भक्तों की भीड़ जुटी रही। वही रथ की रस्सी को खींचने को लेकर श्रद्धालुओं एवं भक्तों की होड़ लगी रही। रथ यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गईं। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश समेत बिहार के विभिन्न जिलों के श्रद्धालु एवं भक्त शामिल हुए। सोमेश्वर स्थान स्थित वामन धाम रथ पहुंचने पर आरती उतारी की गई। महाप्रसाद का वितरण भी किया गया। शहर वासियों ने भगवान वामन के रथ यात्रा में शामिल होकर एवं दिव्य दर्शन पाकर मंगल कामना की। मुख्य अतिथि के रूप में जीयर स्वामी जी महाराज के शिष्य अयोध्या नाथ जी महाराज मौजूद थे।


वामन ग्लोबल फाउंडेशन के द्वारा भी निकाली गई रथ यात्रा

वामन द्वादशी तिथि को सिद्धाश्रम (बक्सर ) कि धारा पर अवतरित श्री हरि विष्णु के पांचवें तथा प्रथम मानव अवतार भगवान वामन की प्राकट्य दिवस पर भव्य झांकी और रथयात्रा वामन ग्लोबल फाऊंडेशन के द्वारा गुरुवार को निकाला गया। अपने पूर्व निर्धारित समय से नगर के रामलीला मंच किला मैदान से निकले इस भव्य एवं दिव्य रथयात्रा में हजारों कि संख्या में श्रद्धांलु उपस्थित रहे। गाजे बाजे के साथ निकाली गईं रथयात्रा में भजन और भगवान वामनेश्वर नाथ के जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था। जगह जगह रथयात्रा में शंखनाद के साथ साथ वैदिक मंत्रोच्चारण विद्वान् पंडितो द्वारा किया गया। वामन ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा महाप्रसाद का वितरण किया गया।




