गैस कटर से एटीएम काट चोरों ने उड़ाए लाखों रुपए, जांच में जुटी पुलिस

बीआर दर्शन | बक्सर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अखौरीपुर गोला स्थित स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर अपराधियों ने लाखों रुपए चुरा लिए। घटना शनिवार की रात की है। बताया जा रहा है कि यह घटना उसी स्थान के पास हुई जहां मुफस्सिल थाना पुलिस रात में गश्त की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही थी।

बताया जा रहा है कि एटीएम अखौरीपुर गोला निवासी संतोष चौरसिया के मकान में स्थापित है। संतोष चौरसिया ने बताया कि शनिवार शाम लगभग 7 बजे एसबीआई कर्मचारियों द्वारा एटीएम में नगदी डाली गई थी। एटीएम का शटर लॉक नहीं होने का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने पहले एटीएम में लगे कैमरे पर कलर स्प्रे कर उसे निष्क्रिय कर दिया। इसके बाद, उन्होंने अंदर का शटर गिराया और गैस कटर का उपयोग करके मशीन के कैश बॉक्स तक पहुंच गए।

रविवार सुबह करीब 8 बजे एक स्थानीय युवक जब एटीएम से पैसे निकालने पहुंचा, तो उसने अंदर का नजारा देखकर पुलिस और मकान मालिक को सूचना दी। मकान मालिक संतोष चौरसिया के अनुसार, एटीएम में लगभग 20 लाख रुपये नकद लोड किए गए थे। हालांकि, चोरी हुई वास्तविक राशि का पता बैंक और पुलिस की जांच के बाद ही चलेगा।

सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है।

मुफस्सिल थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि चोरी की गई राशि का निर्धारण बैंक अधिकारियों की रिपोर्ट मिलने के बाद ही किया जा सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अपराधियों की पहचान के लिए वैज्ञानिक तरीकों से जांच आगे बढ़ाई जा रही है।



