स्वर्ण व्यवसायी संघ के साथ एसपी ने किया बैठक, सुरक्षा का दिया आश्वासन

बीआर दर्शन | बक्सर
शहर के स्वर्ण व्यवसायियाें के साथ मंगलवार काे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी मनीष कुमार ने बैठक किया। बैठक के दाैरान कई मुद्दाे पर चर्चा हुई। चर्चा के बाद एसपी ने स्वर्ण व्यवसायियाें काे पुरी सुरक्षा देने का आश्वासन दिया। वहीं व्यवसायियाें ने भी एसपी काे कई विंदुओं पर सुझाव दिया।
व्यवसायियों ने एसपी से सुरक्षा को लेकर अपनी अपनी मांगे रखी। एसपी स्वर्ण संघ को पूरी तरह से सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर आश्वस्त किया। एसपी ने स्वर्ण संघ के सदस्याें से कहा कि बक्सर पुलिस व्यवसायिक संघ को सुरक्षा लेकर लगातार दिन और रात गश्ती हाेगी। दुकानों के आसपास भी विशेष रुप से गश्ती करेगी। इसके अलावे स्वर्ण संघ को पुलिस की सहायता लेने होंगे। व्यावसायिक अगर अधिक पैसा लेकर बैंक जमा करने और निकासी करने जा रहे है तो पुलिस की सहायता ले सकते है। बक्सर पुलिस के फोन नम्बर या व्हाट्सएप पर कोई भी किसी तरह की जानकारी हो तो निर्भीक होकर साझा कर सकते है। संघ के सदस्याें ने कहा कि दिन के समय में पुलिस की टीम शहर में लगातार गश्ती करें। कई बार पुलिस एक नीयत स्थान पर खड़े रहकर गश्ती की खानापूर्ति करती है। एसपी मनीष कुमार ने बताया ने बताया कि स्वर्ण संघ के साथ सुरक्षा को लेकर एक बैठक हुई। व्यवसायियाें काे सुरक्षा काे लेकर पुलिस काे अलर्ट किया गया है। व्यवसायी संघ के द्वारा मिले सुझावाें पर भी अमल किया जाएगा।