सदर अस्पताल स्थित डेंगू वार्ड का डीएम ने किया निरीक्षण
बीआर दर्शन। बक्सर
डेंगू उपचार की तैयारी को लेकर डीएम अंशुल अग्रवाल ने बुधवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ब्लड टेस्टिंग सेंटर, ब्लड डोनेशन सेंटर एवं डेंगू के उपचार के लिए सदर अस्पताल में तैयार किए गए 10 मच्छरदानी युक्त बेडो का निरीक्षण किया गया।
डीएम सदर अस्पताल में आए हुए मरीजों के परिजनों से अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराई जा रही दवाओं, स्वास्थ्य सुविधाओं एवं अन्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
डीएम ने नगर परिषद बक्सर, डुमरांव एवं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को रोस्टर बनाते हुए नियमित रूप से फॉगिंग कराने एवं एंटी लार्वा का स्प्रे कराने का निर्देश दिया। साथ ही ये भी निर्देश दिया गया कि प्रतिनियुक्ति कर्मी नियमित रूप से घरों में जाकर व्यक्तियों के साथ संवाद स्थापित करते हुए डेंगू से बचाव के संबंध में लोगों को जागरूक करें कि घरों के आस पास या घर के अंदर (कूलर, गमला, बाल्टी एवं अन्य सामग्रियों में) साफ पानी जमा नहीं होने दे, क्योंकि डेंगू के मच्छर साफ पानी में ही पनपते हैं। घरों के अंदर साफ सफाई बनाए रखें। नियमित रूप से मच्छरदानी का उपयोग करें।
डीएम ने सिविल सर्जन डॉ एससी सिन्हा को रक्तदान शिविर लगाने, डेंगू की जांच की सभी आवश्यक सुविधाएं एवं दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अनुमंडल अस्पताल डुमरांव में 05 एवं बक्सर जिला अंतर्गत विभिन्न पीएचसी/सीएचसी में 15 बेड डेंगू उपचार के लिए तैयार किया गया है।
बहुत अच्छा सर