22.5 किलो विस्फोटक के साथ युवक गिरफ्तार, गया जेल

बीआर दर्शन | बक्सर
डुमरांव अनुमंडल के बासुदेवा पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक निजी बस से 22.5 किलो विस्फोटक सामग्री के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है।



बासुदेवा थानाध्यक्ष अनिल कुमार पासवान ने बताया कि डुमरांव – बिक्रमगंज पथ पर थाना के सामने वाहन जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक यात्री बस की तलाशी में एक पोटली से 22.5 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया। विस्फोटक ले जा रहे व्यक्ति की पहचान नावानगर गांव निवासी अब्दुल राशिद के रूप में हुई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री लेकर अपने गांव नावानगर जा रहा था। बताया जा रहा है कि युवक पटाखा बनाने की नीयत से विस्फोटक ले जा रहा था। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं जांच की बात कह रही है।




