सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत, गांव में पसरा मातम
बीआर दर्शन | बक्सर
बक्सर – चौसा मार्ग पर गोपालनगर चकिया ब्रह्मस्थान के समीप मंगलवार शाम को हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हुए एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक के शव को पुलिस की मदद से बक्सर लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने ट्रक और उसके चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात लगभग 9 बजे ब्रह्मस्थान के पास बाइक सवार तीन युवकों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। घटना में मलहचकिया निवासी आदर्श चौधरी की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी। उसके दो साथी हर्षित और कृष्णा को गंभीर हालत में इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया था। वाराणसी में इलाज के दौरान हर्षित की हालत बिगड़ गई और गुरुवार को उसकी भी मौत हो गई। हर्षित की मौत के बाद पूरे परिवार के साथ मल्लहचकिया गांव में शोक की लहर दौड़ गई। गांव में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मृतक युवकों के परिजनों के लिए आर्थिक मुआवजे की मांग की है।