सड़क दुघर्टना में वृद्ध समेत दो की मौत, जांच में जुटी पुलिस
बीआर दर्शन | बक्सर
जिले के नया भोजपुर ओपी क्षेत्र और सोनवर्षा ओपी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में वृद्ध समेत दो की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक सोनवर्षा गांव के रघुबर प्रसाद 70 वर्ष सोमवार की देर रात खाना खाकर अपने एक घर से दूसरे घर सोने जा रहे थे। इसी बीच एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वाहन के धक्के से वृद्ध की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। हालांकि ग्रामीणों व परिजनों द्वारा उन्हें निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि सोमवार की देर रात वाहन के चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। घटना की जांच की जा रही है।
वहीं आरा-बक्सर फोरलेन पर नया भोजपुर सब्जी मंडी के पास मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। यह घटना करीब 6 बजे की है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। मौके पर मौजूद उसकी साइकिल और झोले में मिले टिफिन के आधार पर पुलिस ने अंदेशा जताया है कि वह मजदूरी करके घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ। मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस का मानना है कि किसी अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में उसे टक्कर मारी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि शव की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।