सड़क दुघर्टना में महिला समेत दो की मौत, परिवार में पसरा मातम

बीआर दर्शन | बक्सर
जिला के सिमरी थाना क्षेत्र और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में हुए सड़क दुघर्टना में महिला समेत दो की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया।

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को दोपहर चौसा-मोहनियां हाइवे पर अखौरीपुर गोला और बनारपुर के बीच ई-रिक्शा एवं बाइक के बीच हुई टक्कर में 24 वर्षीय युवक सोनू कुमार की मौत हो गयी। सीएचसी चौसा में कार्यरत फार्मासिस्ट तारकेश्वर प्रसाद के पुत्र सोनू कुमार अस्पताल से अपने घर सोनपा लौट रहा था।जैसे ही इसकी बाइक बनारपुर के नजदीक पहुंचती तब तक रास्ते में अचानक एक पशु आ गया, जिसे बचाने के दौरान विपरीत दिशा से तेज गति में आ रही ई रिक्शा ने इसमें जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जोरदार था की बाइक असंतुलित होकर सड़क पर पलट गयी।

इस हादसे में सोनू कुमार को गंभीर चोट आ गयी। घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल को एंबुलेंस से चौसा सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सोनू कुमार की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल से डॉक्टरों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान सोनू ने दम तोड़ दिया।

वहीं सिमरी थाना क्षेत्र के नगरपुरा गांव में गुरुवार की सुबह दूध ढोने वाले वाहन ने एक महिला को रौंद दिया। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन लेकरफरार हो गया।

बताया जा रहा है कि नगरपुरा निवासी सर्वजीत राम की पत्नी पानमुनी देवी (55 वर्ष) गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे किसी काम से घर से बाहर निकली थीं। इसी बीच सड़क से गुजर रहे दुग्ध वाहन ने उन्हें कुचल दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुटी, लेकिन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर सिमरी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों घटनाओं में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


