सड़क दुघर्टना में दो युवकों की मौत, अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था युवक
बीआर दर्शन। बक्सर
शहर के विभिन्न मार्गो पर बुधवार की रात अलग- अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क दुघर्टना में दो युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक टाउन थाना के समीप एक अनियंत्रित ट्रक नेज्ञपहले गुमटीनुमा दुकान में टक्कर मारी और फिर बिजली के खंभे को तोड़ते हुए रोहतास जिले के दावत थाना क्षेत्र के मृतक विक्की ठाकुर(उम्र 25 वर्ष) को रौंद दिया। घटना में युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय पुलिस के द्वारा उसे सदर अस्पताल में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को ट्रक सहित शहर के गोलंबर के पास से पकड़ लिया।
वही औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गांव के समीप एनएच 922 पर तेज रफ्तार ट्रक ने टाउन थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस मोहल्ला निवासी नारायण दुबे(उम्र 35 वर्ष) को कुचल दिया। जख्मी नारायण दुबे को अस्पताल पहुंचाया गया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई है।