OTHERS
सकारात्मक स्वास्थ्य शिविर में लोगों का हुआ स्वास्थ्य जांच
बीआर दर्शन। बक्सर
रोटरी क्लब द्वारा मंगलवार को सत्र का ग्यारहवां सकारात्मक स्वास्थ्य शिविर श्री चंद्र मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। इस दौरान लोगों के स्वास्थ्य जांच कर दवा उपलब्ध कराया गया।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजेश केशरी ने बताया कि इस शिविर में निःशुल्क ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, वजन एवं लंबाई की जांच की गई। शिविर में कुल 85 लोगो की जांच की गई। स्वास्थ्य शिविर प्रत्येक माह के अंतिम मंगलवार को लगाया जाता है। शिविर में डॉ० सौरभ राय एवं डॉ० ट्विंकल केशरी के द्वारा मरीजों को उचित परामर्श एवं दवाएं दी गई।
मौके पर शिविर में रोटरी अध्यक्ष राजेश केशरी, सचिव एस एम साहिल, मनोज वर्मा अनिल केशरी, मंजेश केशरी, अमृता केशरी, राजकुमार सिंह, संजय सर्राफ एवं रोटरी मित्र अरविंद एवं मुमताज हुसैन इत्यादि का सहयोग मिला।