संदिग्ध हालात फंदे से लटका मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

बीआर दर्शन | बक्सर
वासुदेवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चाकौड़ा गांव में शनिवार की सुबह गांव के बाहर एक मकान में एक युवती का शव फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राथमिक जांच में मृतका एक ऑर्केस्ट्रा दल में डांसर के तौर पर काम करती थी और गांव के बाहरी हिस्से में अकेले रहने की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुबह कुछ ग्रामीणों की नजर जब मकान की खिड़की पर पड़ी, तो उन्होंने भीतर युवती को फंदे से झूलता देखा। घटना की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। बताया जा रहा है कि गांव का ही एक युवक ऑर्केस्ट्रा पार्टी चलाता था और मृतका उसी में बतौर नर्तकी काम करती थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बासुदेवा थानाध्यक्ष मधुबाला भारती के अनुसार, मृतका की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है, जो घटनास्थल की सूक्ष्मता से जांच कर साक्ष्य एकत्र की है।।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह आत्महत्या है या किसी साजिश के तहत हत्या, इसका खुलासा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल पुलिस हर बिंदु से जांच में जुटी है।