संदिग्ध पाकिस्तानियों को लेकर बक्सर पुलिस अलर्ट, सूचना देने की अपील

बीआर दर्शन | बक्सर
नेपाल के रास्ते बिहार में प्रवेश किए तीन संदिग्ध पाकिस्तानियों को लेकर बक्सर पुलिस ने भी अलर्ट जारी किया है। बक्सर पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संदिग्धों का फोटो और नाम जारी किया है। पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि संदिग्धों को देखते ही पुलिस को सूचना दें।
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों नेपाल के रास्ते तीन पाकिस्तानियों के बिहार में प्रवेश करने की सूचना राज्य पुलिस को मिली। राज्य पुलिस ने तत्काल अलर्ट जारी किया। राज्य के निर्देश पर जिला पुलिस भी अलर्ट हो गई। पुलिस जांच के साथ सूचना तंत्र को एक्टिव कर दिया है। बक्सर पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर संदिग्धों का चेहरा और नाम जारी किया है। बक्सर पुलिस के मुताबिक आदिल हुसैन, हसनैन अली और मो. उस्मान नाम के तीन पाकिस्तानी बिहार में प्रवेश कर गए हैं। बक्सर पुलिस ने जिलेवासियों से अपील किया है कि संदिग्धों को देखते ही तत्काल इसकी सूचना डायल 112, 9031826744 या 06183- 295039 पर दे सकते हैं। सूचना देने वाले को पुरस्कृत भी किया जाएगा।