संदिग्ध परिस्थिति में शिक्षक की मौत, आहर में मिला शव
बीआर दर्शन। बक्सर
डुमरांव आवासीय टीचर ट्रेनिंग स्कूल के समीप बुधवार की सुबह आहर में शिक्षक का शव मिला। शव बरामद मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने डायल 112 की पुलिस को सूचना दी कि आवासीय टीचर ट्रेनिंग स्कूल के समीप आहर में एक लाश पड़ी है। सूचना मिलते ही डायल 112 के प्रभारी सुधीर उरांव, सिपाही राजीव कुमार और चालक बिरेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे गए। टीम ने डुमरांव थाना को दी। मृतक की पहचान भोजपुर जिले के आयर गांव निवासी राजीव त्यागी के रूप में हुई। वह एक सरकारी शिक्षक थे और 11 मार्च को ही डुमरांव के आवासीय टीचर ट्रेनिंग में ट्रेनिंग करने के लिए पहुंचा थे। अचानक शव मिलने पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
डुमरांव थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अनीषा राणा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मौत के कारणों की जानकारी मिलेगी। प्रारंभिक स्तर पर भी मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। घटना की सभी विंदुओं पर जांच की जा रही है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।