किसान नेता हत्याकांड के दाे आराेपिताें ने कोर्ट में किया समर्पण

बीआर दर्शन | बक्सर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनारपुर गांव के रहने वाले किसान नेता अशाेक तिवारी हत्याकांड के दाे आराेपिताें ने काेर्ट में समर्पण कर दिया। काेर्ट ने न्यायिक हिरासत में लेते हुए दाेनाें काे जेल भेज दिया। पुलिस आराेपिताें काे रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की बात कह रही है।
10 अक्टुबर 2024 काे सड़क किनारे मिला था किसान नेता का शव : चाैसा में बन रहे पावर प्लांट के दाैरान किसानाें की समस्याओं काे लेकर आगे की भूमिका निभाने वाले किसान नेता अशाेक तिवारी 9 अक्टुबर 2024 काे गांव में हाे रहे दूर्गापुजा पंडाल में थे। अगले दिन सिकराैल गांव के समीप सड़क किनारे उनका शव मिला था। उस समय बताया गया था कि रात में किसी का फाेन आने पर बाइक से पूर्व मुखिया संजय राय उर्फ गुड्डु राय के घर एक सहयाेगी के साथ गए थे। इसके बाद सुबह में उनका शव मिला था। घटना के बाद ग्रामीणाें ने सड़क जाम कर काफी प्रदर्शन भी किया था। मामले में मृतक के पुत्र ने राजपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले में एक आराेपित काे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था। इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई थी। पुलिस लगातार मामले में जांच जारी रखी थी और आराेपिताें के गिरफ्तारी काे लेकर प्रयास कर रही थी। पुलिस के लगातार प्रयास के बाद मंगलवार काे आराेपी संजय राय उर्फ गुड्डु राय और सुनील राय ने काेर्ट में समर्पण कर दिया। काेर्ट ने दाेनाें काे न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया। राजपुर थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि वरीय अधिकारियाें के निर्देश पर आराेपिताें काे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।