शराब तस्करों ने घर में घुसकर की मारपीट व तोड़फोड़, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
बीआर दर्शन। बक्सर
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। तस्करों ने शराब के नशे में शनिवार की देर शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालगंज गुरुदास मठिया गांव में जमकर उत्पात मचाया। आरोपितों ने घर में प्रवेश कर मारपीट कर वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने रविवार की सुबह आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर बक्सर धनसोई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे मुफसिल थानाध्यक्ष व अंचलाधिकारी ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम को हटवाया।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर शाम लगभग 9 बजे लालगंज गुरुदास मठिया के रहनेवाले केशव प्रसाद के पुत्र अरविंद सिंह को गांव के हरिजन बस्ती के कुछ लोग शराब के नशे में गाली दे रहे थे। गाली देने के लिए अरविंद सिंह द्वारा माना किया गया। जिसके बाद आरोपितों ने अरविंद सिंह के साथ मारपीट करने लगे। बीच- बचाव करने गए पिता केशव सिंह और अरविंद यादव के पुत्र राज कुमार, आलोक कुमार के अलावा बहनोई के साथ जमकर मारपीट किया गया । मारपीट कर सभी को बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। आरोपितों ने घर में रखे समान और वाहनों को तोड़ दिया। हल्ला सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक सभी वहां से फरार हो गये। ग्रामीणों ने सभी जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने रविवार की सुबह आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर सड़क जाम कर दिया गया। इस दौरान जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी और कहा गया की गांव में खुलेआम शराब बिक रही है। पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है। आरोपित एससीएसटी एक्ट में फंसाने का हवाला देकर ग्रामीणों को डराते रहते है। मौके पर मुफ्फसिल थानाध्यक्ष राहुल कुमार पहुंच शराबियो की गिरफ्तारी और करवाई के आश्वाशन के बाद जाम हटाया गया।