शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस से उलझे ग्रामीण
बीआर दर्शन। बक्सर
शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने पहुंची धनसोई पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीण पुलिस पर ज्यादती करने, गलत तरीके से लोगों को फंसाने का आरोप लगाते हुए गश्ती वाहन को घेर लिया। ग्रामीणों के विरोध के दौरान पुलिस हिरासत से एक संदिग्ध निकल गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए शराब के साथ गिरफ्तार तीन लोगों को जेल भेज दिया। वहीं हंगामें के मामले को लेकर सदर अंचल इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह को जांच की जिम्मेदारी एसपी ने सौंपी है।
प्रभारी एसपी दीपक वर्णवाल ने बताया कि 7 मार्च को धनसोई थाना पुलिस कैथहर खुर्द के पिपराटोला और पोखरांवा टोला में शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी। इस दौरान पुलिस ने एक लीटर देसी शराब के साथ सुजायतपुर के अरुण सिंह, दीपक कुमार और रामनाथ राजभर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके साथ एक अन्य संदिग्ध युवक को भी हिरासत में लिया था। पुलिस सभी को लेकर थाना जा रही थी। उसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को घेर लिया। ग्रामीणों का आरोप था कि स्थानीय पुलिस गरीबों के साथ अन्याय कर रही है। पुलिस अपने लाभ के लिए ग्रामीणों को फंसाने का कार्य कर रही है। पुरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। ग्रामीणों के साथ बकझक के दौरान पुलिस हिरासत से संदिग्ध फरार हो गया। पुलिस ने शराब के साथ पकड़े गए लोगों को जेल भेज दिया। वहीं पुरे मामले को लेकर सदर अंचल इंस्पेक्टर को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। बता दें कि धनसोई थाना रोहतास जिला से सटा हुआ है।