वृद्ध का एक लाख रुपए से भरा झाेला उचक्काें ने किया गायब
बीआर दर्शन | बक्सर
बैंक से सीएसपी के लिए पैसा निकाल कर घर जा रहे वृद्ध का रुपयाें से भरा झाेला उचक्के ने गायब कर दिया। घटना की सूचना पीड़ित वृद्ध ने टाउन थाना पुलिस काे दिया। टाउन थाना पुलिस माैके पर पहुंच मामले की जांच शुरु कर दी। पीड़ित ने मामले में एफआईआर दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के मुताबिक करहंसी गांव के शंकर साह का पुत्र सीएसपी का संचालन करता है। सीएसपी में पैसा के लेनदेन काे लेकर शंकर साह शुक्रवार काे पंजाब नेशनल बैंक अाैर एचडीएफसी बैंक से एक लाख रुपए की निकासी किए। पैसाें की निकासी कर वृद्ध झाेला में रख लिए। पैसा लेकर पैदल ही गांव के लिए निकल गए। पांडेयपट्टी के समीप एक नास्ते की दुकान में नास्ता करने के लिए रुक गए। वृद्ध दुकान में बेंच पर बैठकर लिट्टी खा रहे थे। उसी दाैरान उनके कपड़े पर कुछ गिर गया। एक लड़के ने उन्हें बताया कि उनके कपड़े पर सब्जी जैसा कुछ गिर गया है। वृद्ध कपड़े पर गिरे सब्जी काे धाेने चला गया। पैसाें से भरा झाेला काेई लेकर गायब हाे गया। वृद्ध कपड़ा धाेकर जैसे ही बेंच पर पहुंचे ताे उनका पैसाे से भरा झाेला गायब था। पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस काे दिया। पुलिस माैके पर पहुंच दुकानदार और आसपास के लाेगाें से पूछताछ किया। पीड़ित ने मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचक्के के गिरफ्तारी काे लेकर प्रयास किया जा रहा है।