वीर कुंवर सिंह सेतु से युवक ने गंगा नदी में लगाई छलांग, मचा हड़कंप

बीआर दर्शन | बक्सर
वीर कुंवर सिंह सेतु से गुरुवार की शाम एक युवक ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस युवक को गंगा नदी से निकालने के प्रयास में जुट गई।



प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक वीर कुंवर सिंह सेतु पर रेलिंग के पास अजीबो-गरीब हरकत कर रहा था। राहगीरों ने उसकी हरकत देखकर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन जबतक कोई कुछ समझ पाता वह गंगा में छलांग लगा दिया। घटना की सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कराई गई, जबकि एसडीआरएफ की टीम को भी तुरंत बुला लिया गया है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है और यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसने ऐसा कदम निराशा, तनाव या किसी और कारणवश उठाया। टाउन थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक को गंगा नदी से निकालने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पहचान को लेकर भी प्रयास किया जा रहा है।



