विश्व स्वास्थ्य दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन
बीआर दर्शन। बक्सर
विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर रविवार को रेडक्रॉस भवन में रेडक्रॉस सोसाइटी और आईएमए एवं रोटरी के तत्वाधान में ‘मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार’ पर एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन रेडक्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सीएम सिंह ने किया।
जिसमें वक्ता के रूप में आईएमए के अध्यक्ष डॉ रंगनाथ तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सबका मौलिक अधिकार है। इसके लिए सबका प्रयास जरूरी है। रोटरी के अध्यक्ष राजेश केसरी, डॉ अरुण कुमार रेडक्रॉस से दौलत गुप्ता प्रभारी पॉली किलिनीक, आपदा प्रभारी राजीव सिंह, ब्लड बैंक प्रभारी सचिन कुमार, आईएम सचिव डॉ रितेश चौबे डॉ अनिल सिंह, डॉ मनीष पाण्डेय जी, झब्बू रॉय जी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान सब लोगो ने स्वास्थ्य के बारे में अपनी अपनी बात रखी और लोगो को जागरूक करने का शपथ भी लिया।