विश्वामित्र काॅरिडोर के लिए राज्यसभा सांसद से मिले परशुराम परिषद के प्रतिनिधिमंडल

बीआर दर्शन | बक्सर
बक्सर में विश्वामित्र कारिडोर निर्माण के लिए राष्ट्रीय परशुराम परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को दिल्ली में राज्यसभा सांसद और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन मिश्रा जी से मुलाकात की। इस दौरान बक्सर में महर्षि विश्वामित्र कॉरिडोर के निर्माण पर विशेष चर्चा हुई।
प्रतिनिधिमंडल ने श्री मिश्रा को बक्सर के ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व से अवगत कराया। अयोध्या व काशी की तर्ज पर वहां भी एक भव्य कॉरिडोर विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि होने के कारण बक्सर का विशेष महत्व है, और कॉरिडोर बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा जिससे क्षेत्र का विकास होगा।
राज्यसभा सांसद मनन मिश्रा ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और इस पहल के प्रति अपनी सकारात्मकता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वे इस विषय को संबंधित मंत्रालयों और अधिकारियों के समक्ष उठाएंगे और हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। राष्ट्रीय परशुराम परिषद के सदस्यों ने श्री मिश्रा के आश्वासन पर आभार व्यक्त किया।