CRIME
विधवा के साथ किया मारपीट और छेड़खानी, एफआईआर दर्ज
बीआर दर्शन | बक्सर
शहर के खलासी माेहल्ले में विधवा महिला के साथ माेहल्ले के ही युवकाें के द्वारा मारपीट और छेड़खानी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने मामले काे लेकर महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिला थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक माेहल्ले के स्व. विनाेद राम की पत्नी अनिता देवी के साथ माेहल्ले के ही महेश राम और विजय कुमार ने मारपीट किया। मारपीट के दाैरान आराेपिताें ने महिला के साथ छेड़खानी का भी प्रयास किया गया। आराेपिताें ने महिला का कपड़ा फाड़ दिया है। महिला थानाध्यक्ष कनिष्का तिवारी ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आराेपिताें के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों की मानें तो जमीन विवाद को लेकर विधवा के साथ मारपीट की गई है।