ओवरलोड बालू खनन के खिलाफ डीएम और एसपी ने चलाया अभियान, मचा हड़कंप

बीआर दर्शन । बक्सर
जिला में लगातार ओवरलोड बालू लदे ट्रकों के परिचालन की सूचना पर सोमवार की रात डीएम और एसपी सड़क पर उतरे। डीएम और एसपी द्वारा विभिन्न स्थानों पर जांच के दौरान तीन ओवरलोड बालू लदे वाहनों को पकड़ा गया। बालू लदे वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा फाइन किया गया। जांच अभियान की सूचना मिलते ही बालू के अवैध धंधेबाजों में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक डीएम अंशुल अग्रवाल एवं एसपी मनीष कुमार सोमवार की रात 11:00 बजे से 03:00 बजे तक गोलम्बर चेक प्वाईंट, दलसागर चेक प्वाईंट, टेढ़की पुल होते हुए जासो रोड में अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर, जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर, पुलिस उपाधीक्षक डुमराँव, जिला खनन पदाधिकारी, खान निरीक्षक बक्सर सहित दल-बल के साथ छापेमारी की गयी। ग्रामीण इलाकों से भारी वाहनों के परिवहन की सूचना के मद्देनजर टेढकी पुल के रास्ते बसौली, नदाँव, जगदीशपुर जासो होते हुए गोलम्बर चेक प्वाईंट तक जांच किया गया। छापेमारी के क्रम में 03 वाहनों को जप्त किया गया। जिस पर लगभग 08 लाख रूपये का जुर्माना किया गया। साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी ने गाड़ियों की जांच के क्रम में 20 वाहनों पर लगभग 2 लाख रूपये फाइन किया गया। बताया जाता है कि ओवरलोडिंग, नंबर प्लेट पर कालिख पोत कर छुपाना एवं अन्य कारणों के कारणों को लेकर जुर्माना किया गया।