विदेश भेजने के नाम पर युवक से 70 हजार की ठगी

बीआर दर्शन | बक्सर
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साेंधिला गांव के श्रीकांत सिंह कारपेंटर का कार्य करते है। पीड़ित ने पुलिस काे बताया कि माेतिहारी के पप्पू पांडेय लाेगाें काे विदेश भेजने के नाम पर भाेजपुर जिला के बिहिया में अपना ऑफिस खाेल रखा था। वह बेरोजगार युवाओं को विदेश खासकर तुर्क में नौकरी दिलाने का झांसा देता था। श्रीकांत ने बताया कि पप्पू पांडेय ने तुर्क में काम पर भेजने के नाम पर 70 हजार रुपये की मांग की थी। यह राशि श्रीकांत ने अपनी पत्नी राजमुनी देवी के खाते से तीन किश्तों में ऑनलाइन ट्रांसफर की थी। पैसा मिलने के बाद आराेपी ने टिकट और वीजा भी उपलब्ध करा दिया। 14 जून को श्रीकांत की फ्लाइट थी, लेकिन इससे पहले 7 जून को अचानक उनका टिकट रद्द कर दिया गया। जब श्रीकांत अन्य युवकों के साथ बिहिया स्थित ऑफिस पहुंचे, तो पाया कि ऑफिस बंद है। इसके बाद आराेपी पप्पू पांडेय का मोबाइल भी बंद मिला।
पीड़ित ने पहले साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन वहां से उन्हें स्थानीय मुफस्सिल थाना भेजा गया। मंगलवार को उन्होंने वहां आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच कर आराेपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।