भाई को राखी बांधने जा रही बहन की सड़क दुघर्टना में मौत, मचा कोहराम
नावानगर थाना के केसठ गांव से आरा बाइक से जा रही थी महिला उदवंतनगर थाना के असनी गांव के समीप हुआ हादसा, छाई मायूसी
बीआर दर्शन। बक्सर
रक्षाबंधन के दिन भाई के घर रक्षासूत्र बांधने जा रही बहन की मौत सड़क दुघर्टना में हो गई। घटना के बाद मृतका के मायके और ससुराल में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक नावानगर थाना क्षेत्र के केसठ पुराना बाजार की रहने वाले सुधीर रंजन अपनी पत्नी लक्ष्मी कुमारी अपने दो बच्चे साक्षी व ऋषभ के साथ भोजपुर जिला के आरा बाइक से जा रही थी। इसी दौरान आरा के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के असनी गांव के समीप बाइक कार से टकरा गई। जिसमें बाइक पर सवार लक्ष्मी देवी उम्र तकरीबन 30 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों के मुताबिक महिला की मौत अस्पताल पहुंचने के पूर्व हो गई थी।
घटना के बाद सुधीर रंजन पत्नी की मौत देख मायूस व पूरी तरह से सन्न हो गए थे। एक साल की बच्ची को गोद में लिए वो पूरी तरह से अवाक नजरों से एक टक पत्नी को निहारे जा रहे थे। जबकि गोद में बैठी बच्ची मां के गोद में जाने के लिए रो रही थी। घटना की सूचना पर आरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका लक्ष्मी का शव ससुराल पहुंचते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।