वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सह व्यवसायी को बनाया निशाना, मिसफायर हाेने से बाल -बाल बचे
बीआर दर्शन | बक्सर
शनिवार की देर रात टाउन थाना क्षेत्र के मुसाफिरगंज में अज्ञात अपराधियो ने वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सह व्यवसायी शशी गुप्ता उर्फ डब्बू गुप्ता पर गोली चलाई। इस दौरान वो बाल बाल बच गए। व्यवसायी ने हल्ला करते हुए अपराधियों से भींड़ गए। आसपास के लोगों को आते देख अपराधी बाइक छोड़ फरार हो गए। घटना के बाद परिवारवाले डर गए है। हालांकि पुलिस घटना को संदेहास्पद मान रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक शशी गुप्ता शनिवार की रात करीब साढ़े दस बजे किसी मोहल्लेवासी के कार्य से टाउन थाना गए थे। वहां से लौट अपने घर के दरवाजे पर जैसे पहुंचे और दरवाजा खोलने के लिए बाइक का हॉर्न बजाए तभी पहले से घात लगाए अपराधियो ने पिस्टल निकल गोली चला दी। संयोग रहा की गोली मिस कर गई। जिसके बाद अपराधी उनपर टूटकर पड़ गए। तभी वो अपना दरवाजा जोर से पीटे और चिल्लाने लगे थे। इस दौरान घर के लोग दरवाजा खोले तब अपराधी बाइक छोड़कर भाग गए। डब्बू गुप्ता ने टाउन थानाध्यक्ष को फोन पर इसकी सूचना दी। डब्बू ने बताया कि हमारी आजतक किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। लेकिन एक दिन पूर्व भी देर शाम दरवाजे पर खड़ी मेरी नई गाड़ी का आगे का शीशा तोड़ दिया गया था। टाउन थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने फायरिंग की घटना से इंकार करते हुए बताया कि उनके दरवाजे पर लावारिस हालत में बाइक की सूचना मिली थी। हालांकि मामले में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने मामले काे लेकर एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। शहर के बंगाली टोला में पिछले महीने हुए फायरिंग की घटना में भी पुलिस के हाथ अभी खाली है। वहीं शहर के अम्बेडकर चाैक पर हुए गाेलीबारी के मामले में भी पुलिस काे काेई सफलता नहीं मिली है।