CRIME
लौकी के नीचे छुपाकर लाया जा रहा शराब बरामद, एक गिरफ्तार
बीआर दर्शन | बक्सर
चौसा चेकपोस्ट के समीप उत्पाद विभाग ने शराब से भरा पिकअप जब्त किया है। पिकअप से करीब 900 लीटर शराब बरामद किया गया है। उत्पाद विभाग ने पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
उत्पाद पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को चौसा चेकपोस्ट पर जांच अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान यूपी के तरफ से आ रही एक पिकअप वैन को रोका गया। पिकअप वैन की तलाशी लेने पर सब्जी के नीचे छुपा कर लाई जा रही शराब बरामद किया गया। उत्पाद पुलिस ने पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया। पिकअप चालक राजस्थान का रहने वाला खिला राम है। चालक ने उत्पाद पुलिस को बताया कि शराब यूपी के गाजीपुर से पटना ले जा रहा था। उत्पाद पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।