लेडी डाॅन बनने के चक्कर में हथियार के साथ महिला गिरफ्तार

बीआर दर्शन | बक्सर
सोशल मीडिया पर हथियार लहरा कर लेडी डाॅन बनने के चक्कर में महिला को जेल की हवा खानी पड़ी।शहर के सोहनीपट्टी मोहल्ले में सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराना महिला को भारी पड़ गया। पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर उसके घर से पिस्टल और कारतूस बरामद किए और उसे गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को सोशल मीडिया पर हथियार के साथ एक महिला का फोटो तेजी से वायरल हो रहा था। वायरल फोटो पुलिस के पास पहुंचा। फोटो देखते ही टाउन थाना पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने जांच करने के बाद सोहनीपट्टी की रहने वाली नेहा उर्फ हीना (25 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, उसने सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ अपनी फोटो पोस्ट की थी। पुलिस ने सोहनीपट्टी स्थित उसके किराए के मकान पर छापेमारी की और महिला को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान बिस्तर के नीचे से एक पिस्टल और सात कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में महिला ने कबूल किया कि यह हथियार उसे उसके एक दोस्त ने दिया था। फिलहाल पुलिस उस दोस्त की तलाश में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि नेहा शादीशुदा है, लेकिन वर्तमान में अपने पति से अलग रहकर सोहनीपट्टी में किराए के घर में रहती है। टाउन थाना पुलिस ने जब्त हथियार को सीज कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है। टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि महिला से पूछताछ के आधार पर हथियार देने वाले उसके दोस्त की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।