लग्जरी कार से शराब की खेप ले जा रहा पटना का युवक गिरफ्तार
बीआर दर्शन | बक्सर
लग्जरी कार में यूपी से शराब की खेप ले जा रहे पटना के युवक काे बक्सर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक के पास से करीब 442 लीटर शराब बरामद किया गया। पुलिस ने शराब काे जब्त कर तस्कर से पूछताछ के बाद जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।
टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मंगलवार काे सूचना मिली कि यूपी से शराब की खेप लाई जा रही है। सूचना मिलते ही सदर प्रखंड के समीप वाहन जांच किया जाने लगा। इसी दाैरान एक लग्जरी कार काे शक के अाधार पर रुकवाया गया। कार की तलाशी लेने पर उसमें से 50 पेटी से अधिक शराब बरामद किया गया। करीब 442 लीटर शराब बरामद किया गया। इस दाैरान पटना के रुपसपुर थाना क्षेत्र के सबरी नगर गांव के धनंजय प्रसाद के पुत्र साेनु कुमार काे गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि शराब तस्कर यूपी से शराब की खेप लेकर पटना जा रहा था। टाउन थाना पुलिस ने शराब तस्कर काे गिरफ्तार कर उसके मंसूबे काे फेल कर दिया। टाउन थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है। शराब तस्कर से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया जाएगा।