OTHERS

लक्ष्य से ज्यादा टैक्स वसूला वाणिज्य कर विभाग, सफलता 

 

बीआर दर्शन | बक्सर

वाणिज्य कर विभाग जिला स्तरीय बक्सर अंचल का वित्तीय वर्ष 2024-25 के द्वारा उम्मीद से अधिक कर संग्रहण करते हुए विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य 144.34 करोड़ के विरूद्ध कुल राजस्व संग्रहण 144.52 करोड़ रू0 का किया गया है। इसमें GST के मद में 141.34 करोड़ रू० तथा पेशा कर के मद में 3.20 करोड़ रू० का संग्रहण हुआ। यह आंकड़ा पिछले वर्ष के राजस्व संग्रहण 105.93 करोड़ रु० से लगभग 36.42% की वृद्धि को दर्शाता है। बक्सर अंचल प्रभारी तेज कान्त झा, राज्य-कर संयुक्त आयुक्त द्वारा इस सफलता की प्राप्ति पर जिले के सभी निबंधित व्यवसायी/करदाता सहित GST प्रैक्टिशनर, अधिवक्ता, चार्टर्ड एकाउंटेंट तथा अन्य स्टॉक होल्डर्स को धन्यवाद दिया।

ज्ञाता हो कि निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति में विभाग के अधिकारियों में रणजीत कुमार, राज्य-कर उपायुक्त, मयंक मृणाल, राज्य-कर सहायक आयुक्त, शालिनी प्रिया, राज्य-कर सहायक आयुक्त तथा कार्यालय के अन्य सभी कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिन्होंने इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कठिन परिश्रम करके फलीभूत किया है। राज्य कर संयुक्त आयुक्त ने बताया कि वर्ष के शुरूआत में विभाग के द्वारा दिए गए चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को निरंतर डाटा एनलाइसिस कर अपवंचना को रोकने हेतु किए गए कतिपय उपाय यथा, fake input tax credit को पकड़ना, करदाता के कर-व्यवहार का Online Monitoring, समय-समय पर प्राप्त विभागीय निर्देशों के अनुपालन आदि के फलस्वरूप प्राप्त किया गया है। ज्ञातव्य हो कि अंचल द्वारा माह मार्च-2025 के लिए विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य 18.08 करोड़ के विरुद्ध 22.85 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रहण किया गया है, जो लक्ष्य का 126.38 प्रतिशत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button