रोटरी ने हाई स्कूल में लगवाया शीतल जल मशीन, छात्रों में खुशी
बीआर दर्शन। बक्सर
छात्र एवं छात्राओं की सुविधा के लिए रोटरी द्वारा स्थानीय बक्सर उच्च विद्यालय, परिसर में शीतल जल प्याऊ लगाया गया। प्याऊ लगने से छात्रों को गर्मी के मौसम में ठंडा जल पीने को मिलेगा।
रोटरी मंडल – 3250 के पूर्व मंडलाध्यक्ष डॉ० सी एम सिंह एवं सहायक गवर्नर सतेंद्र कु० सिंह के द्वारा हाई स्कूल में लगे वाटर कूलर मशीन का उद्घाटन किया गया। उन्होंने बताया कि रोटरी कैलेंडर के अनुसार मार्च माह को वाटर & सेनिटेशन माह माना जाता है, इस माह में वाटर & सेनिटेशन पर फोकस किया जाता है।
रोटरी के अध्यक्ष राजेश केशरी एवं एस एम साहिल ने बताया कि इसी के तहत आने वाले दिनों में जरूरत के अनुसार विभिन्न स्थानों पर शीतल जल मशीन का लगाया जायेगा। मौके पर रोटरी अध्यक्ष राजेश केशरी, प्रोजेक्ट चेयरमैन कृष्णानंद सिंह, रोटरी सचिव एस एम साहिल, दीपक अग्रवाल, प्रभुनाथ प्रसाद, सुनील कुमार, अनिल केशरी, गोपाल केशरी, रामाशंकर सिंह, आगामी सत्र के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय, आगामी सचिव मनोज कुमार वर्मा तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक, छात्र और छात्राएं मौजूद थीं।