रेल टिकट का कालाबाजारी करने वाले दाे युवक डुमरांव से गिरफ्तार

बीआर दर्शन | बक्सर
दानापुर रेलखंड के डुमरांव स्टेशन पर स्थित आरक्षण काउंटर पर छापेमारी किया। इस दाैरान दाे युवकाें काे गलत तरीके से रेल टिकट की खरीद-बिक्री करते हुए पकड़ा। युवक मात्र दाे साै से तीन साै रुपए के लालच में टिकट दलाल के कहने पर लाईन में खड़े हाेकर टिकट करा रहे थे। गिरफ्तार युवकाें के पास से करीब 7300 रुपए का रेल टिकट बरामद किया गया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियाें के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दाैरान डुमरांव रेलवे टिकट काउंटर से दाे युवकाें काे पकड़ा गया। पकड़े गए युवकाें के पास से आठ यात्रियाें के लिए बनाए गए दाे अलग-अलग टिकट बरामद किया गया। युवकाें काे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। सिमरी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव के पंकज कुमार पांडेय और काेरान सराय थाना क्षेत्र के नाजीरगंज गांव के रंजन कुमार काे गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए युवकाें ने आरपीएफ काे बताया कि डुमरांव ठठेरी बाजार के रहने वाले मंसूर अली खान के कहने पर दाे साै से तीन साै रुपए के लालच में आरक्षण लाईन में लगे थे। दाेनाें युवक प्रतिदिन मंसूर अली खान के लिए काम करते थे। मंसूर अधिक दामाें पर इन टिकटाें काे जरुरतमंदाें काे बेचता था। पकड़े गए युवकाें ने बताया कि आज भी हम दोनों ने एक दानापुर से सिकंदराबाद चार व्यक्ति के लिए तथा गोरखपुर से लोकमान्य तिलक मुंबई चार व्यक्तियों के लिए टिकट बनवाकर मंसूर अली खान को देने जा रहे थे। टिकट दलाल का सरगना मंसूर अली खान को गिरफ्तारी का प्रयास किया गया परंतु वह अपना मोबाइल बंद कर फरार हो गया। निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार का कहना है कि बक्सर पोस्ट क्षेत्राधिकार में स्टेशनों के टिकट काउंटर पर सामान्य यात्रियों को सुविधापूर्वक टिकट मिले इसे लेकर टीम को सक्रिय कर दिया गया है। टिकट दलाल पकड़े जाने से अन्य टिकट दलालों में हड़कंप मचा हुआ है। टिकट दलाली में संलिप्त अन्य दलालों एवं कर्मचारियों की मिलीभगत की जांच की जा रही है। जल्द ही ऐसे लाेगाें की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। छापेमारी टीम में उपनिरीक्षक दिनेश चौधरी, उ नि विजेंद्र मुवाल, आरक्षी सुजीत कुमार थे।