OTHERS

रेडक्रॉस सोसाइटी ने अग्निपीड़ित परिवारों को दी राहत सामग्री

 

बीआर दर्शन | बक्सर

राजपुर प्रखंड के दरियापुर गांव में भीषण अगलगी से प्रभावित पांच परिवारों के बीच रेडक्रॉस सोसायटी के आपदा टीम द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया। कुछ दिन पूर्व दरियापुर गांव में लगी आग में ललन राम, रामलाल राम, संतोष राम, विकास राम और माया देवी के घर जलकर राख हो गए थे। उनके पालतू जानवर और घर में रखी सभी वस्तुएं भी नष्ट हो गई थीं।

रेडक्रॉस सोसाइटी की आपदा टीम ने मौके पर पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया और फिर पीड़ित परिवारों को रेडक्रॉस भवन में राहत सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि संस्था हमेशा पीड़ित मानवता की सेवा के लिए तत्पर रहती है और किसी भी आपदा की स्थिति में आगे भी सहायता प्रदान करती रहेगी। राहत सामग्री में हाइजीन किट, बर्तन सेट, तिरपाल, साबुन, तेल, बाल्टी, चूड़ा और गुड़ शामिल था। सचिव श्रवण तिवारी ने बताया कि रेडक्रॉस सोसाइटी भविष्य में भी इसी प्रकार जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर रहेगी।

राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा ने किया। मौके पर रेडक्रॉस के वाइस चेयरमैन सौरभ तिवारी, राज्य प्रतिनिधि सचिन कुमार राय, मुखिया जगलाल चौधरी, धनंजय मिश्रा और कार्यालय सहायक भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button